संतान प्राप्ति के उपाय

 संतान प्राप्ति के उपाय -:



१, अभिषेक-:

उत्तम संतान प्राप्ति के लिए पति पत्नी को पारद शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए।

२, ग्रह शांति -:

पति पत्नी को जन्म कुंडली का सटीक विश्लेषण करवा के संतान प्राप्ति में बाधक ग्रह की शांति के सटीक उपाय किए जाने चाहिए।

३, आम की जड़ -;

पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दिन आम की जड़ को लाकर दूध में मिलाकर स्त्री को पान करना चाहिए निश्चित रूप से स्त्री को संतान सुख की प्राप्ति होती है।

४, गोपाल सहस्त्रनाम -:

गोपाल सहस्त्रनाम का नित्य जाप करें,। निश्चित रूप से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है।

५, पीला धागा -:

किसी भी गुरुवार के दिन स्त्री को पीला धागा लेकर भगवान विष्णु के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना करते हुए उस धागे को अपने कमरे में बांधे निश्चित रूप से प्रभु की कृपा होगी और घर में दिव्य बालक का जन्म होगा ।

६, गुड़ का दान -:

प्रत्येक गुरुवार के दिन याचको को यथाशक्ति गुड़ का दान करना चाहिए। जिससे सन्तान कामना की सिद्धि होती है।

७, बरगद का पत्ता -:

शुक्ल पक्ष में बरगद का पत्ता लाकर उस पर कुमकुम से स्वस्ति बनाकर  थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर भगवान के सामने दीप प्रज्वलित कर संतान प्राप्ति की कामना करें। और संध्या से पहले उस पत्र को किसी मंदिर में जाकर भगवान के श्री चरणों में अर्पित कर आवे और अपनी कामन भगवान के सम्मुख कहे।

८, गो ग्रास -:

नित्य गौ माता के निमित्त दो चपाती लेकर उसमें गुड लगाकर गौमाता को नीत्य खिलावे, निश्चित रूप से मनोकामना पूर्ण होती है।


९, गुरुवार का व्रत -:

पति पत्नी को संकल्प लेकर  नियम पूर्वक शास्त्र विधि से गुरुवार का व्रत करना चाहिए, निश्चित रूप से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है।

१०, पीपल में दीपक -;

रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में नित्य पीपल की जड़ में दीपक जलावे और पीपल की परिक्रमा करें।


११, श्वेत लक्ष्मणा बूटी -:

श्वेत लक्ष्मणा बूटी की इक्कीस गोली बनाकर नियम से गाय के दूध में स्त्री को लेने से सन्तान प्राप्ति का सुख प्राप्त होता है।

१२ , संतान गोपाल यंत्र -:

शुक्ल पक्ष में संतान गोपाल यंत्र को सिद्ध करवा कर अपने घर में स्थापित करें तत्पश्चात नियम से 16 गुरुवार का व्रत करते हुए केला व पीपल का पूजन करें, इस प्रकार 16 गुरुवार होने के बाद मासिक धर्म से ठीक तेरहवीं रात्रि को पति के साथ रमन करें। निश्चित रूप से संतान सुख की प्राप्ति होती है।


आचार्य श्री कोशल कुमार शास्त्री
9414657245

Post a Comment

0 Comments