जय श्री राधे राधे
जैसा कि हम कई बार हमारा पैसा प्रॉपर्टी के व्यवसाय में या प्रॉपर्टी बना करके इन्वेस्ट कर देते हैं और यह चाहते हैं कि समय आने पर हमें इस प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ प्राप्त हो, या कई बार किसी देशकाल परिस्थितियों की वजह से हमें हमारी प्रॉपर्टी को बेचना पड़ जाता है लेकिन जितना पैसा हम हमारी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर चुके हैं उनकी मूल लागत भी हमें प्राप्त नहीं होती दिखती है या कोई हमारी प्रॉपर्टी उचित दाम पर खरीदने के लिए तैयार नहीं होता है हम पूरी तरह से निराश हो जाते हैं या अगर कोई खरीदने की लिए तैयार होता है तो वह उसका उचित दाम नहीं लगाता है। मित्रों! आज इसी विषय को लेकर के ज्योतिषीय विशेष उपाय आपको बताने जा रहे हैं जिनको करके आप निश्चित रूप से अपनी प्रॉपर्टी को बेच करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। और ये सभी उपाय पूर्ण रूप से वैदिक साधना पर आधारित है। इनको पूर्ण विश्वास रखकर करना होता है पूर्ण आस्था विश्वास के साथ अगर हम इनको करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा मनोरथ सफल होता है और अगर आप इन उपायों को कर भी रहे हैं और उनमें आस्था नहीं है तो हमारा मनोरथ कभी भी सिद्ध नहीं होता है। अतः किसी भी उपाय को करने से पहले उसमें हमारी पूर्ण आस्था होनी चाहिए। तो आइए इस प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए निम्नलिखित उपाय करके अपनी समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।।
अचल प्रॉपर्टी बिक नहीं रही हो तो करें ये उपाय -
१, बाजार से ८६ साबुत बादाम खरीदें और नित्य सुबह स्नान आदि क्रिया से निवृत्त होकर के उन बादामों में से दो बादाम लेकर के शिव मंदिर जाएं और दोनों बादाम भगवान शिव को अर्पण कर देवें। इसके बाद भगवान शिव की पूजा अर्चना करके एक बादाम अपने साथ ले आवे। और उस एक बादाम को घर में सुरक्षित रख देवे, आपको यह कार्य निरंतर ४३ दिनों तक करना होता है। जिससे ४३ दिन के अंदर आप की प्रॉपर्टी को बेचने में अतिशय लाभ की प्राप्ति होती है। ध्यान रहे अगर ४३ दिन से पहले भी हमारा काम बन जाता है। तब भी हमें यह क्रिया ४३ दिन तक अवश्य करनी होती है।२. अगर आपकी अचल प्रॉपर्टी जैसे भूखंड, मकान या जमीन बिक नहीं रही है। बहुत प्रयास करने पर भी उसका उचित दाम नहीं लग रहे हैं। तो आपको निश्चित रूप से इस उपाय करना चाहिए, इसके लिए आपको सवा मीटर सफेद वस्त्र लेवे और जिस प्रॉपर्टी को बेचना चाहते हैं। उसके ईशान कोण में उस वस्त्र को बिछाए, उसके ऊपर एक ग्वारपाठा जिसे एलोवेरा भी कहते हैं,उसको धो कर सफेद वस्त्र पर रख देंगे, और साथ ही वास्तु यंत्र भी सफेद वस्त्र पर रखें और वास्तु यंत्र की पूजा करें,पूजा में दो अगरबत्ती जलाएं, सिंदूर से वास्तु यंत्र के तिलक लगावे, मिठाई का प्रसाद चढ़ावे, वास्तु यंत्र के जनेऊ चढ़ावे, लोंग इलाइची चढ़ावे,। इस प्रकार पूजा क itरने के बाद मन में निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें।
"ऊं चैतन्य वास्तु पुरुषाय नमः।
इस प्रकार ध्यान रहे यह पूजा अपने को मंगलवार या शनिवार के दिन रात को करनी होती हैऔर इस प्रकार सुबह स्नानादि की क्रिया से निवृत्त होकर रात को की गई पूजा के सामान को कपड़े सहित बांधकर के किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आना चाहिए, और रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करें ऐसा करने से निश्चित रूप से हमें 50 दिन के अंदर अंदर हमारा काम बनता है।
३,सात शनिवार लगातार साबुत उड़द के 21 दाने लेकर के उन दानों के ऊपर एक तेल का दीपक लगावे ध्यान रहे यह तेल का दीपक उस प्रॉपर्टी या मकान में लगाना है जिसको आप सेल करना चाहते हैं।
४,आप जिस प्रॉपर्टी को बेचना चाहते हैं तो उस प्रॉपर्टी के कागजों को अपने घर के वायव्य कोण अर्थात पश्चिम उत्तर दिशा के बीच वाला कोण में रख देवें और उस स्थान पर हल्दी के छीटें लगा दे और वहां नित्य घी का दीपक जलाएं और वास्तु भगवान से प्रार्थना करें कि उनकी मनोकामना अति शीघ्र पूर्ण करें।
५,यदि हमें लगता है कि हमारी प्रॉपर्टी नहीं बिक रही है तो आपको यह उपाय करना चाहिए, इसके लिए एक लाल रंग का लिफाफा लेवे और उस लिफाफे में उस स्थान की एक कील और थोड़ी सी मिट्टी लेवे, जिस प्रॉपर्टी को आप बेचना चाहते हैं और उस मिट्टी और कील को लिफाफे में रखकर के बिना किसी को बताए अपनी मनोकामना सिद्धि के लिए भगवान वास्तु की प्रार्थना करते हुए उस लिफाफे को बहते हुए जलाशय में बहा देना चाहिए।
६,,सोमवार के दिन बाजार से तीन झाड़ू खरीद कर लाए और मंगलवार के दिन प्रातकाल जल्दी उठकर के उन तीनों झाडू को किसी मंदिर में चढ़ाएं ऐसा करने से निश्चित रूप से हमें हमारी प्रॉपर्टी में लाभ प्राप्त होता है।
७, प्रातकाल किसी हनुमान मंदिर में जाएं और वहां से सिंदूर लेकर के माता सीता के चरणों में लगा दे वे इसके बाद माता सीता जी से पूर्ण भक्ति के साथ प्रार्थना करें कि हमारी प्रॉपर्टी जल्दी से बीके और अच्छा लाभ प्राप्त हो ऐसा करने पर निश्चित रूप से कुछ दिनों में हमें लाभ प्राप्त होता है।
८, प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रॉपर्टी व्यवसाई में अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें सदैव अपने पास रख चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास में रखना चाहिए।
0 Comments