सिंह लग्न विचार

 सिंह लग्न कुंडली सामान्य विचार -:


१, सिंह लग्न की जन्म कुंडली में सूर्य मंगल व बुध एक साथ विद्यमान हो तो जातक बहुत अधिक धनी होता है। क्योंकि यहां लग्नेश सूर्य धनेश,व लाभेश बुध तथा मंगल चतुर्थेश व भाग्येश बनता है। जिस कारण इनका योग अति विशिष्ट धन प्राप्ति का कारक बनता है।

२, कर्क लग्न की जन्म कुंडली में लग्नेश सूर्य, धनेश व लाभेश बुध तथा पंचमेश बृहस्पति की युति एक साथ हो तब भी जातक के जीवन में अति विशिष्ट धन प्राप्ति का योग बनता है।

३, यहां सूर्य बुध की युति थोड़ा लाभ प्राप्त कराता है।

४, सिंह लग्न की जन्म कुंडली में कर्क राशि में मंगल व शनि विद्यमान हो तो शनि की महादशा में अति विशिष्ट योगकारक बनते हैं।

५,कर्क लग्न की जन्म कुंडली में सूर्य मंगल बुध लग्न में विद्यमान हो तो उस स्थिति में बुध की दशा में जातक को विशिष्ट भाग्योदय व लाभ प्राप्ति होती है।

६, कर्क लग्न की जन्म कुंडली में नवमेश मंगल व दशमेश शुक्र का संबंध योगकारक नहीं होता है।

७, कर्क लग्न की जन्म कुंडली में शुक्र गुरु का संबंध में योगकारक नहीं होता है।


आचार्य श्री कोशल कुमार शास्त्री

9414657245



Post a Comment

0 Comments