क्या पति पत्नी का रिश्ता ईश्वर द्वारा निर्मित होता है? जाने ज्योतिषीय आधार ?



 क्या पति पत्नी का रिश्ता ईश्वर द्वारा निर्मित होता है? 

नमस्कार साथियों !
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे सनातन परंपरा में पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का अटूट रिश्ता होता है। और हमारे सनातन परंपरा में माना जाता है कि पति पत्नी का रिश्ता मानव कृत नहीं होकर ईश्वर द्वारा निर्मित होता है क्योंकि ईश्वर हमारे जन्म के समय ही हमारे रिश्ते का बंधन बना करके हमें पृथ्वी लोक पर भेजते हैं। देखने को तो पाश्चात्य लोग इसे अंधविश्वास ही कहेंगे। साथियों! आज हम इसी बिंदु को लेकर आपके साथ चर्चा करने जा रहे हैं। आज हम पूर्ण वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इस बात का विश्लेषण करेंगे कि पति पत्नी का रिश्ता वाकई ईश्वर द्वारा निर्मित होता है। अतः ज्योतिष  द्वारा इस तथ्य को हम कैसे प्रमाणित कर सकते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता ईश्वर द्वारा निर्मित होता है।

ज्योतिष शास्त्र के द्वारा इस तथ्य को पूर्ण रूप से प्रमाणित कर सकते हैं। ज्योतिष इसका सूत्र देता है कि यदि किसी भी जातक अथवा जातिका के जन्म समय जिस ग्रह की महादशा व अंतर्दशा होती है। उन ग्रहों का संबंध हमारी लाइफ पार्टनर के सप्तम भाव अथवा सप्तम भाव के स्वामी के साथ निश्चित रूप से संबंध बनता है। जैसे  किसी जातक का जन्म चंद्रमा की महादशा व उसी की अंतर्दशा में हुआ हो तो जब हम उसकी पत्नी की जन्मकुंडली देखेंगे तो निश्चित रूप से चंद्रमा का संबंध उसकी पत्नी के सप्तम भाव अथवा सप्तम भाव के स्वामी से निश्चित रूप से बनेगा यही सिद्धांत हमें प्रमाणित करता है कि जोड़ियां ईश्वर के द्वारा बनाई जाती है। इस प्रकार माना कि किसी जातक का जन्म शनि की महादशा में मंगल की अंतर्दशा में हुआ तो जब हम उसकी पत्नी की जन्मकुंडली देखेंगे तो पाएंगे कि उसकी पत्नी के सप्तम भाव अथवा सप्तम भाव के स्वामी या विवाह के कारक शुक्र देव का संबंध निश्चित रूप से मंगल व शनि के साथ बन रहा होगा। इस सूत्र को आप सभी अपनी पति अथवा आपकी पत्नी की जन्मकुंडली में लगा कर के देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिनका अवैध संबंध होता है उनकी जन्म पत्रिका के साथ यह सिद्धांत कभी भी मैच नहीं करेगा यह भी  सत्य है। यह ज्योतिष का सास्वत प्रमाण है कि वास्तव में जोड़ियां  ईश्वर द्वारा ही बनाई जाती है। अतः ईश्वर ने हमारे लिए जो जोड़ी बनाई है जो हमारा लाइफ पार्टनर बनाया है उसके साथ हमें सुखद सौहार्द व पूर्ण  निष्ठा के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।


एस्ट्रोलॉजर आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री

 वैदिक ज्योतिष शोध संस्थान चौथ का बरवाड़ा

 सवाई माधोपुर राजस्थान 9414 6572 45 ‌


Post a Comment

0 Comments