अभिनय योग

 अभिनय योग -:

यदि किसी जातक जातिका की जन्मकुंडली में पंचम भाव के स्वामी के साथ शुक्र अपने राशि में होकर नवम भाव में स्थित हो और दूसरे भाव के स्वामी की उस पर पूर्ण दृष्टि हो तो एक प्रबल अभिनय योग का निर्माण होता है। जिस जातक जातिका की जन्मकडली में ऐसी सिचुएशन बनती है वह अपने जीवन में एक बहुत बड़ा अभिनेता होता है। ऐसा जातक यदि अभिनय के सेक्टर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे ऑप्शन होते हैं। क्योंकि शुक्र अभिनय को रिप्रेजेंट करता है अभिनय के कारक शुक्र के पास होता है। इसलिए यदि किसी भी जातक की जन्म कुंडली में शुक्र स्व ग्रही या उच्च राशि का होता है तो वह फिल्म व्यवसाय में पूर्ण सफलता प्राप्त कर सकता है। नवम और द्वादश भाव में स्थित स्व ग्रही शुक्र विशेष कारक होते हैं। इसी प्रकार यदि शुक्र पंचम भाव के स्वामी के साथ होता है तो वह बुद्धि बल में तीक्ष्ण होता है। और  अभिनयकला में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होता है। इसी तरह दूसरे भाव के स्वामी की दृष्टि होने से वह अभिनय सेक्टर में अच्छा धन प्राप्त करने वाला होता है।


आचार्य केके शास्त्री
9414657245


Post a Comment

0 Comments